रिपोर्ट मोहनलाल गौतम संवाददाता कौशांबी
कौशांबी चायल तहसील अंतर्गत नईम का पुरवा थाना पिपरी के अंतर्गत सतीश कुमार पुत्र राम आसरे सोनकर एक अनुसूचित जाति व्यक्ति है वह तालाब के पास भैंस बांधने के लिए छप्पर डाल रहा था तभी गांव के दबंग जवाहर पाल रामचंद्र पाल पुत्र राम प्रसाद ,बबलू पाल पुत्र जवाहर पाल, जवाहर पाल का नाती निखिल पाल ,सभी लोग डंडा लाठी लेकर पीड़ित को बहुत मारा पीटा और किसी तरह जांन बचा के भाग निकला फिर भी उपरोक्त व्यक्ति पीड़ित को दौड़ा-दौड़ा के पीते और बहन मां की गन्दी गन्दी गाली देते हुए कहा कि तू साले नीच जाति का है तो कहीं भी जा तेरी सुनाई नहीं होगी पीड़िता ने एक तहरीर थाना पिपरी को दिया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुए तब पीड़ित ने एक शिकायत पत्र पुलिस अधीक्षक कौशांबी को दिया गया जिसके विरुद्ध उपरोक्त के मुकदमा पंजीकृत करके कार्यवाही करने की मांगकिया है