कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला
कौशाम्बी। कोकराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर एक पिकअप लोडर गाड़ी ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलने के बाद से परिवार में रोना पीटना मचा हुआ है।
पुखराज के मनमौ गांव के रहने वाले सलीम अहमद 45 पुत्र नियाज अहमद पेशे से लाइट एंड साउंड के मैकेनिक हैं। सलीम ने गुलामी पुर में अपनी छोटी सी दुकान खोल रखी है। शुक्रवार को करीब 2 बजे उन्हें कड़ा जेएनवी टंकी के पास कर का साउंड सिस्टम ठीक करने का आर्डर मिला। पिता नियाज अहमद के मुताबिक सलीम कर का साउंड सिस्टम ठीक करने स्कूटी से ककोढा जाने लगा। नेशनल हाईवे पर अहमदाबाद के समीप सामने से आ रहे एक लोडर गाड़ी ने स्कूटी को टक्कर मार कर कुचल दिया। हादसे में सलीम को सिर व कमर के हिस्से में गंभीर चोटें आई। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस के जरिए घायल सलीम को मंझनपुर जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
डॉ जयप्रकाश सिंह ने बताया घायल मरीज का उपचार किया जा रहा था। इसी बीच उसने दम तोड़ दिया। मरीज के मौत की सूचना उसके परिवार व थाना पुलिस को दी गई है।