तेज हवा और बारिश के दौरान विद्युत की तारों पर गिरा विशालकाय नीम का पेड़,बड़ा हादसा टला,

कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला
कौशाम्बी। में तेज हवा और बारिश के दौरान एक बड़ा नीम का पेड़ अचानक बिजली की तारो पर ही गिर गया,जिससे बिजली की तारे और खंभे टूट गए, बिजली को सप्लाई चालू थी,लेकिन कोई अनहोनी नही हुई और इस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया
मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र में सिराथू रोड स्थित SAV इंटर कॉलेज के पास का है जहा बारिश के दौरान तेज हवा से एक बड़ा नीम का धराशाई हो गया और बिजली की तारो पर ही गिर गया,जिससे बिजली की तारे टूट गई और बिजली के खंभे भी टूट गए, बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।


Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U