कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला जिला कार्यालय संवाददाता
प्रधान अध्यापक की लापरवाही आई
सामने नौनीहाल बच्चों की भविष्य खराब कर रहे हैं प्रधान अध्यापक स्कूल में प्राइवेट टीचर्स को रखकर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है प्रधान अध्यापक से लेकर सरकारी टीचर तक रहते हैं गायब ऑन कैमरा युवती ने बताया प्रधान अध्यापक बच्चों को पढ़ने के लिए उसे देता है ₹2000 महीना भ्रष्ट प्रधान अध्यापक खुद रहता है विद्यालय से नदारद
गांव की एक युवती के हाथों में थमाया नौनिहालों का भविष्य
इसके पहले विकासखंड कड़ा के प्राथमिक विद्यालय जहांगीराबाद की खबर चलने के बाद नीरज उमराव ने बीएसए को भेजी थी रिपोर्ट जिसमें प्रधान अध्यापक की लापरवाही आई थी सामने कार्रवाई के बाद भी प्राथमिक विद्यालय में ऐसे मामले नहीं रुक रहा हैं आपको बता दें प्राथमिक
शिक्षा के मंदिर में बच्चों शिक्षा दिया जाता है वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट टीचर्स बच्चों की भविष्य खराब करने में तुले हैं
विद्यालय पथरावा विकासखंड कड़ा कौशांबी