यूपी बोर्ड परीक्षा आज से ,प्रश्न पत्र हल कर प्रसारित करना गैर जमानती अपराध

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

22 फरवरी से शुरू हो रही वर्ष 2024 की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा और नकल विहीन संपन्न करने के लिए यूपी बोर्ड ने चक्रव्यूह रचना तैयार कर ली है इस विषय में मंगलवार को बोर्ड मुख्यालय में सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि पहली बार यूपी बोर्ड मुख्यालय और सभी पांच छेत्रीय कार्यालय से एक परीक्षा और केंद्रो के स्ट्रांग रूम की निगरानी की जाएगी इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप फेसबुक टेलीग्राम  एवं अन्य पोर्टल पर अफवाह फैलाने वालों पर निगाह बनी रहने के लिए क्वक रिस्पांस टीम की तैनात की गई है साथ ही प्रश्न पत्र हल कर प्रसारित करना गैर जमानती अपराध घोषित किया गया है परीक्षा के लिए 8265 केंद्र बनाए गए हैं जिस पर कुल 55 25 308 छात्र एवं छात्राएं सम्मिलित होंगे इसमें हाई स्कूल के 2947 311 तथा इंटरमीडिएट के 2577 997 परीक्षार्थी है परीक्षा संपन्न करने के लिए कुल 2 99121 कक्षनिरीक्षकों की नियुक्ति की गई है स्ट्रांग रूपों की रात में भी निगरानी के लिए टीम बनाई गई है पहले दिन हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में हिंदी विषय की परीक्षा कराई जाएगी इस बार मोबाइल या अन्य माध्यमों से प्रश्न पत्र आउट करने की कोशिश को दंडनीय एवं गैर जमानती अपराध माना जाएगा सचिव ने बताया कि कल 12 दिनों में होने वाली परीक्षा 9 मार्च को संपन्न होगी निगरानी के लिए बोर्ड मुख्यालय व क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज वाराणसी गोरखपुर बरेली और मेरठ में एक-एक कमांड कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां से 24 घंटे निगरानी की जाएगी आवंछनीय गतिविधि दिखाई देने पर सचल दस्तों को तत्काल सूचित कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U