दो दिन में नियुक्त किए जाएं स्टेटिक मजिस्ट्रेट

कौशाम्बी सन्देश संवाददाता

प्रयागराज। दो दिन के भीतर परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, की नियुक्ति कर दी जाए। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को सोमवार को यह निर्देश दिया। प्रदेश में कुल 75 जिलों में से 24 जिलों में परीक्षा केंद्रों पर अब तक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति नहीं हो पाई है।

सचिव ने सोमवार को जूम मीट के माध्यम से परिषद के सभी क्षेत्रों कार्यालयों के सचिवों और सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ – समीक्षा बैठक की। समीक्षा में 24 जिलों के कुछ परीक्षा केंद्र ऐसे पाए गए, जहां अब तक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति नहीं हो पाई है। कुछ परीक्षा केंद्रों में वाह्य केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी अटकी है। बैठक के दौरान परीक्षा केंद्रों पर तैनात किए जाने वाले कक्ष निरीक्षकों को कम्प्यूटराइज्ड परिचय पत्र समय से उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही, प्रश्न पत्रों को रखने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम की रात में निगरानी करने के लिए गठित की गई टीमों की जानकारी भी ली गई। सचिव की तरफ से परिषद के क्षेत्रीय सचिवों को इन सभी कार्यों की दैनिक प्रगति की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि परिषदीय परीक्षाओं की महत्ता और संवेदनशीलता को देखते हुए समस्त शिक्षा अधिकारी पूरी सजगता और मनोयोग से कार्य करें। इसमें जरा भी शिथिलता न बरती जाए।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U