बोर्ड परीक्षा से पहले केन्द्रो पर लगे सीसीटीवी कैमरे

( यूपी बोर्ड ने 24 घंटे और सातों दिन लाइव करने का दिया निर्देश )

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की परीक्षा से पहले केन्द्रो पर लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर 24 घंटे सातों दिन लाइव करने के निर्देश दिए गए हैं। नकलविहीन बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की तथा विशेषकर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा एवं गोपनीयता के मद्देनजर प्रश्नपत्रों के स्ट्रॉगरूम की ऑनलाइन मॉनीटरिंग के लिए इस साल पहली बार सभी पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों एवं मुख्यालय में अलग से एक-एक कमांड एण्ड कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है।
कमांड एण्ड कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों की कनेक्टिविटी की जांच करने पर यह पता चला कि अभी अधिकांश परीक्षा केंद्र लाइव नहीं हैं जिससे इनकी कनेक्टिविटी की जांच नहीं हो पा रही है। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों को तत्काल इस आशय का निर्देश दे दें कि वे शनिवार से अपने केंद्र पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे एवं डीवीआर आदि को लाइव कर दें, ताकि परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग में कोई व्यवधान उत्पन्न न होने पाए।
ऑनलाइन होने पर परीक्षा केंद्रों के आईपी एड्रेस क्लाउड आईडी, यूजर नेम एवं पासवर्ड आदि के माध्यम से उनको किसी भी समय कनेक्ट करके कंट्रोल रूम से इनकी कनेक्टिविटी की जांच कराई जा सकेगी।
बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रयागराज के लिए तैनात पर्यवेक्षक आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान के प्राचार्य स्कंद शुक्ल ने शुक्रवार को यमुनापार के पांच केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी और वॉयस रिकॉर्डर चालू हालत में मिले। जीजीआईसी जसरा और शंकरगढ़, ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा, श्रीनाथ सत्यनारायण इंटर कॉलेज बारा और रणजीत पंडित इंटर कॉलेज में स्ट्रांग रूम तो बने हैं लेकिन कुछ जगह आलमारियां नहीं रखी गई थीं। पर्यवेक्षक ने दो दिन में आलमारियां रखने के निर्देश दिये है।

कौशाम्बी सन्देश संवाददाता

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U