रिपोर्ट मोहन लाल गौतम सिराथु संवाददाता कौशाम्बी
कौशाम्बी/सिराथू तहसील के ग्राम कोर्रो प्राथमिक विद्यालय में हुई हजारों की चोरी
कौशाम्बी मंझनपुर थाना अंतर्गत वार्ड में 14 वत्सनगर कोर्रो गांव के प्राथमिक विद्यालय में गत रात्रि को चोरों ने बेखौफ होकर प्राथमिक विद्यालय कोर्रो में चोरों ने रात में खूब उत्पात मचाया है।प्राथमिक विद्यालय में दो कमरों की पूरी कुण्डी ही काट डाला है। जिसमें दो कमरे और एक रसोई घर और शौचालय में लगी पानी की टंकी भी चोरों ने उठा ले गए।