पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में 4 दिसंबर को संदेश परिस्थितियों में मृत मिली विवाहिता अनीता के मामले में पुलिस ने सास ससुर समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस ने यह कार्रवाई एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर की है सराय अकिल कोतवाली के रानीपुर गांव की फूल कली का कहना कि 8 साल पहले उसने अपनी बेटी अनीता की शादी गढ़ी निवासी लवकुश के साथ की थी शादी के 5 साल बाद लव कुश की मृत्यु हो गई अनीता ससुराल में रहती थी 4 दिसंबर को ससुरालियों ने फोन करके बताया कि अनीता ने कुए में कूद कर जान दे दिया है वह गढी गांव पहुंची तो बेटी का सव घर के बाहर रखा था शरीर पर उसके चोट के निशान भी थे फूल कली ने बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक कौशांबी से मुलाकात कर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी पुलिस अधीक्षक कौशांबी के निर्देश पर पुलिस ने ससुर गया दिन सास गोमती देवी जेठ नंदकिशोर जेठानी पूनम देवी देवर धर्मेंद्र व नथन लाल के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।|
कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972