ट्रैक्टर और पक्का मकान वालों से साठगांठ कर ग्राम विकास अधिकारी ने गरीबों के हक में डाला डाका

सरकार जहां एक तरफ विकसित भारत यात्रा के माध्यम से गांव-गांव में लोगों को योजनाओं के विषय में जागरूक कर रही है और उनके हक दिलाने का काम कर रही है वही कर्मचारी और अधिकारी गरीबों के हक में डाका डालने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं ताजा मामला करारी थाना क्षेत्र के बदलेपुर गांव निवासी लवलेश पुत्र राम निरंजन ने शुक्रवार के दिन मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम विकास अधिकारी जिनके पास ट्रैक्टर और पक्का मकान है उनसे साठगांठ कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया है ।गांव के ही यमन सिंह पुत्र मुंशीलाल , संजना देवी पत्नी बलबीर सिंह, अर्जुन सिंह पुत्र राम लाल और कुंदन सिंह पुत्र मोती लाल आदि लोगों के पास ट्रैक्टर और पक्का मकान है जिन्हें ग्राम विकास अधिकारी ने अच्छी खासी मोटी रकम लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र बनाकर आवास आवंटित कर दिया वही ग्राम सभा के पात्र व्यक्ति आवास के लिए अधिकारियों का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उनको आवास अभी तक मुहैया नहीं कराई गई।

अब सवाल यह उठता है कि भ्रष्ट ग्राम विकास अधिकारी अच्छी खासी मोटी रकम लेकर जब बड़ों को ही लाभ पहुंचाएंगे तो सरकार का कथन झूठा साबित हो रहा है। ग्राम विकास अधिकारी तो यहां तक करते हैं की सरसावा विकासखंड क्षेत्र के बौली गांव सभा में गीता देवी पत्नी रमेश कुमार और पार्वती देवी पत्नी पुतुल का आवास आया हुआ था और उनका खाता दफ्तरों में फीड था फिर भी किस माध्यम से दूसरे लोगों के खाते में पैसा मांगा कर बंदर बांट कर लिया था जब इस प्रकरण को समाचार पत्र के माध्यम से उजागर किया गया तो ग्राम विकास अधिकारी ने उनके खाते में पैसा देकर उनके आवास 6 महीने बाद बनवा दिया यही नहीं गीता देवी और पार्वती देवी के पास एक भी ईट नहीं था और ग्राम विकास अधिकारी ने उनका आवास का डीबीटी झूठा लगाकर शासन प्रशासन को गुमराह कर दिया था । मुख्य विकास अधिकारी कौशांबी से कई बार शिकायत की गई लेकिन आज तक भ्रष्ट ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर सके इतना बड़ा मामला होते हुए जब मुख्य विकास अधिकारी ने भ्रष्ट ग्राम विकास अधिकारी पर अंकुश नहीं लगा सके ,यह तो भला साठगांठ करके ट्रैक्टर और पक्का मकान वालों को ही आवास दिया है तो इनके ऊपर मुख्य विकास अधिकारी कहां से अंकुश लगा सकेंगे।

 

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U