विद्युत मीटर सुपरवाइजर के शिकंजे मे फंसे उपभोगता भ्रष्टाचार के शिकार

कभी बिल घटाने, कभी बढने के बाद मीटर बदले की बाजीगरी मे वसूली जाती है मोटी रकम

कौशाम्बी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख

कौशाम्बी। विद्युत मीटर रीडिंग का खेल बडे ही अनोखे ढंग से खेला जा रहा है । इस खेल का कप्तान इस कार्य मे लगा सुपरवाइजर है । विभाग इसकी काली कमाई से अनभिज्ञ बना है। इस पर कार्यवाही न हुई तो उपभोगताओं को घुन की तरह चाट लेगा जिससे उपभोक्ता मृतप्राय हो जाएगा ।कौशाम्बी मे बिजली मीटर का मास्टरमाइंड सुपर वाइजर दीपक इन दिनो काफी चर्चा मे है । मीटर रीडिंग घटाना बढाना और फिर मनमानी ढंग अवैध वसूली करवाना इसका मुख्य पेशा बन गया । इसकी टीम मे लगे मीटर रीडर इसके इसारे पर पहले बिजली का बिल कम करने के नाम पर कम युनिट निकाल कर उपभोगता से मोटी रकम वसूलते है जिससे मीटर की युनिट बढती जाती है कुछ माह बाद दूसरे रीडर को भेजकर पूरी रीडिंग बताकर उपभोगता की हाई-फाईव बिल बताया जाता है जो वास्तव मे पुराने बिल मे किए गये खेल के कारण अधिक होता है । अत्यधिक बढा बिल होने के कारण उपभोगता बिल जमा करने मे असमर्थता व्यक्त करता है। मजबूरी देखकर सुपरवाइज़र मीटर बदलने का सौदा करता है मजबूर उपभोगता बिल कम होने की लालच मे मोटी रकम देकर मीटर बदलवाने पर राजी हो जाता है । यह खेल जनपद मे बाजीगरी की तरह हो रहा है । विद्युत विभाग के जिम्मेदार इस अनजान बने रहते है। यदि विद्युत विभाग के अधिकारी इस पर ध्यान न दिए तो सुपरवाइजर का रैकेट विद्युत विभाग के साथ ही उपभोक्ताओं के चूना लगाता रहेगा। इसकी जांच कर ऐसे भ्रष्टाचार पर रोक लगानी चाहिए।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U