भुकतभोगी महिला को पुलिस ने भगाया थाने से भुकतभोगी महिला दर दर की खा रही है ठोकरें

भाभी और मां के सहयोग से किशोरी को भगाने वाले युवक से आशंका है कि किशोरी को कहीं बेंच सकता है अथवा कर सकता है हत्या

कोखराज थाना क्षेत्र के काकराबाद गांव निवासी निक्की देवी पत्नी राम लौटन के गांव के ही संत लाल पुत्र राम राज ने रविवार के दिन भाभी और मां के सहयोग से रात 11बजे दीवार फांद कर भुकतभोगी महिला के घर में रखा जेवरात और नगदी रूपए 5000 सहित भुकतभोगी के पुत्री को साथ लेकर भाग गया। भुकतभोगी महिला का पति कहीं निमंत्रण गया हुआ था और जब महिला का पति घर आया तो आप बीती बताई। महिला का पति सुनकर सन्न रह गया और पुत्री की खोजबीन करने लगा, लेकिन पुत्री का कही सुराग नहीं लगा। भुकतभोगी महिला ने कोखराज थाने में आरोपी के विरुद्ध लिखित तहरीर दी लेकिन कोखराज पुलिस ने भुकतभोगी महिला को डांट फटकार कर थाने से भगा दिया। ऐसा लग रहा है कि कोखराज पुलिस आरोपी से साठगांठ कर लिया है। भुकतभोगी महिला ने आजिज होकर महिला ने आईजीआरएस के माध्यम से महिला आयोग, पुलिस महानिदेशक लखनऊ,अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, पुलिस अधीक्षक कौशांबी, क्षेत्राधिकारी सिराथू, थाना प्रभारी कोखराज और महिला थाना प्रभारी मंझनपुर कों अवगत करा कर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

दैनिक कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U