कौशांबी संदेश ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
सिरसू तहसील क्षेत्र के कैमा गांव निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र छोटेलाल गौतम ने जिला अधिकारी कौशांबी को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 991 और 992 व खाता संख्या 914 आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण हेतु महिला एवं बाल विकास के नाम से भूमि है उक्त भूमि में गांव का दबंग राम सजीवन पुत्र सुकरू लाल जायसवाल जो दबंग और भूमाफिया किस्म के व्यक्ति है जो अपने दबंगई के बल पर खाद गढ्ढा एवं बाल विकास की भूमि पर निर्माण करके बवंडरी करके खेती कर रहा है जबकि गांव के लोगों ने हल्का लेखपाल विनोद कुमार पाल जो विपक्षी के बहुत नजदीकी है हल्का लेखपाल एक दूसरे हल्का लेखपाल योगेश कुमार यादव की मिली भगत से साठगांठ करके दोनों उक्त भूमि पर कब्जा व निर्माण कराकर उक्त व्यक्ति से रुपए का लेनदेन करके कब्जा कर रखे हैं उपरोक्त व्यक्ति कहता है कि जब तक हल्का लेखपाल का सहयोग मेरे साथ बना है तब तक उक्त प्रकरण में कोई मेरा कुछ नहीं कर पाएगा भुक्तभोगी के ग्राम सभा के लोगों ने कई बार शिकायती पत्र दिया लेकिन आज तक उक्त प्रकरण का समाधान नहीं हो सका उक्त व्यक्ति पर कोई कार्यवाही न होने के कारण उपरोक्त व्यक्ति का मनोबल बढ़ा हुआ है न्याय हित में किसी सक्षम अधिकारी को आदेशित किया। जाए कि सरकारी सार्वजनिक भूमि पर कब्जा करने वाले व हल्का लेखपाल तथा योगेश लेखपाल के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से करवाई किया जाए और कब्जे को हटाया जाए तथा दीवार को ध्वस्त कराया जाए भुकतभोगी व गांव के लोगों ने हल्का लेखपाल विनोद पाल से कहा तो लेखपाल कहते हैं कि उपरोक्त व्यक्ति ऊपर तक अधिकारियों को रुपए दे दिया है जिससे मेरे ऊपर दबाव बना रहता है इसलिए मैं इसमें कोई कार्रवाई नहीं कर पाता हूं।
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972