करारी थाना क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी को तीन हफ्ते पहले विपिन कुमार लोधी पुत्र राम खेलावन गांव निवासी छीमी पुरइन थाना खागा जनपद फतेहपुर ने झझनिया पत्नी चौबे सरोज निवासी गांव गुवारा तैयबपुर के सहयोग से भगा ले गया और झझनिया पासी क्रय-विक्रय का काम करती है। थाना करारी में दलाली का काम करती है। इसके पहले भी एक लड़की को बेच चुकी है, और पुलिस से साठगांठ कर मामले को निस्तारण कर लेती है। भुकतभोगी महिला को विपिन लोधी ने फोन कर बताया कि तुम्हारी लड़की मेरे पास है। भुकतभोगी महिला ने 19/11/2023 को करारी थाना में लिखित तहरीर दी लेकिन पुलिस हीला हवाली करती रही और भुकतभोगी महिला को थाने से भगा दिया गया। भुकतभोगी महिला ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी से गुहार लगाई तो करारी पुलिस ने 29/11/2023 को मुकदमा संख्या 287/2023 धारा 363/366 आईं पी सी में पंजीकृत कर लिया। लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी आज़ तक नहीं हुई। थाना करारी के एक सिपाही ने मोबाइल नंबर 7381856732 से भुकतभोगी महिला के फोन पर कहा कि 12000 रूपए दे दो तो तुम्हारी लड़की को भगाने वाले को जल्द ही गिरफ्तार करवा लूंगा जिसकी आडियो रिकॉर्डिंग भुकतभोगी महिला के पास मौजूद हैं। भुकतभोगी महिला ने शनिवार के दिन पुलिस अधीक्षक कौशांबी को लिखित शिकायती पत्र देकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कराने की गुहार लगाई है।
दैनिक कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972