संदीपन घाट थाना क्षेत्र में कोइलहा गांव के पुराने भट्ठे के पास नाले में दो दिन पहले पहले शव से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई थी, नाले में शव मिलने से लोग दहशत में थे। सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने पंचायत नामा कराकर पोस्ट मार्डम के लिए भेज दिया और 24 घंटे के भीतर पुलिस ने घटना का सफल अनावरण करते हुए सोनू उर्फ सोना ,बबलू, पप्पू, धर्मेंद्र और अंगद को हड्डी गोदाम के पास से गिरफतार कर माननीय न्यायालय भेज दिया।
अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक बीरू पप्पू के मित्र धर्मेंद्र के रिश्ते की एक लड़की से संबंध एवं शादी करना चाहता था,इस कारण से पांच लोग मिलकर बीरू को लोहे के पाइप से सिर पर प्रहार कर मार डाला और बनी चिमनी की नाली में छुपा दिया, जिससे जंगली जानवर खा जाए और शव का पता न चल सके। पुलिस अधीक्षक कौशांबी ने घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को दश हजार रुपए का नगद पुरस्कार किया है।
दैनिक कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972