1 सप्ताह पहले प्रेस क्लब आफ यूपी कार्यालय में घुसकर कागजात चुरा लिया

जनपद कौशांबी के थाना कोखराज क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाला लकी तिवारी पुत्र अज्ञात जो कि यह व्यक्ति परसरा गांव का रहने वाला बताया गया 1 सप्ताह पहले प्रेस क्लब आफ यूपी कार्यालय में घुसकर रखे हुए कामयाबी कागजात को चुरा लिया है जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक कौशांबी से की गई मामले को संज्ञान में लेकर पु

लिस अधीक्षक कौशांबी थाना अध्यक्ष कोखराज को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है जो कि इस व्यक्ति से उसे कार्यालय से कोई लेना देना नहीं था प्रेस क्लब ऑफ यूपी का कार्यालय समदा रोड मंझनपुर पंजाब नेशनल बैंक के सामने हैं। कार्यालय में उपस्थित पवन कुमार पांडे जो हमारे कार्यालय का देखरेख करते हैं शटर बंद करते समय पवन पांडे का किसी के फोन आ गया तब वह फोन में बात करने लगा लकी तिवारी आधा सटल खुला होने के कारण अंदर चुपके से घुस गया और रखे हुए कागजात हुआ को चुरा ले गया जब पवन पांडे ने मना किया तो गाली गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी। यह व्यक्ति पत्रकारिता के नाम पर क्षेत्र में खूब करता है अवैध कार्य और आज से कुछ दिन पहले प्रशासन को भी या व्यक्ति खुलेआम गाली दे रहा था जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। लेकिन थाना कोखराज की पुलिस इनके ऊपर क्यों है मेहरबान जो इसको संरक्षण दे रही है आखिर क्यों। इससे क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। क्षेत्र में यह व्यक्ति झूठ बोल बोल कर आपस में एक दूसरे को लड़ता भी है इसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, क्या जब कोई बड़ी घटना का अंजाम दे देगा तब इसके ऊपर होगी कार्रवाई, अपने आप को बताता है मेरी पहुंच क्षेत्र अधिकारी सिराथू से है जो मुझे कुछ भी नहीं होने देंगे इसके पहले में प्रशासन को भी खुलेआम गाली दिया हूं मेरा कोई कुछ नहीं उखाड़ पाया, जिससे इसका हौसला काफी बुलंद है। अगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो मेरे ऑफिस में अगर किसी तरह की कोई घटना होती है तो उसका जिम्मेदार लकी तिवारी होगा, प्रेस क्लब आफ यूपी कार्यालय से इसका किसी भी प्रकार का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है तो यह प्रेस क्लब ऑफ यूपी कार्यालय में कैसे घुसा। जब मैं ऑफिस पहुंच कागजात को ढूंढ रहा था तब मैं अपने कार्यालय में पवन पांडे से पूछा तो उसने बताया कि एक सप्ताह पहले मेरे मन करने के बावजूद लकी तिवारी ऑफिस में जबरन घुस आया और कागज़ाद वही उठा ले गया। पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई और रखे हुए कागजात को वापस दिलाने की अपील की गई।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U