जनपद कौशांबी के थाना संदीपन घाट क्षेत्र के अंतर्गत एक बारात में एक युवक ने डीजे में डांस करते वक्त अवैध असलाहों का लहराते हुए प्रदर्शन कर रहा था यह वीडियो एक हफ्ता पहले का बताया जा रहा है भोपाल बनाने के लिए असला का कर रहा था प्रदर्शन पुलिस वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच में जुट गई है यह पूरा मामला थाना संदीपन घाट इलाके का बताया जा रहा है युवक बारात में आया हुआ था जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
दैनिक कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972