कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के रसूलाबादपुर कोइलहा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे बंद पड़े पुराने भट्टे की झाड़ियों में एक 20 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया, गुरुवार की सुबह जब लोग खेतों की तरफ गए तो झाड़ियों में रक्त रंजित पड़े युवक के शव को देखकर सन्न रह गए, जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस संदीपन घाट थाना को दी गई वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया है, मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम वीरु रैदास पुत्र राकेश रैदास है जो रसूलाबाद उर्फ कोइलहा गांव की नई बस्ती का रहने वाला था, परिजनों के अनुसार 3 दिन पहले वह घर से लापता हो गया था जिसकी खोजबीन लगातार परिजन कर रहे थे आपोप है कि युवक के गुम हो जाने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई थी लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज नहीं की थी ।
गुरुवार की सुबह युवक का रक्त रंजित शव पुराने बंद पड़े भट्टे की झाड़ियों में देखा गया, जिसके बाद लोगों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक कर एक शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया है साथ ही मौके पर मौजूद मृतक के परिजनों से पूछताछ करते हुए मौका मुआयना में जुट गई है, वहीं घटना के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकार चायल ने बताया कि कोइलहा गांव के समीप पुराने बंद पड़े भट्टे की झाड़ियों में एक 20 वर्षीय युवक का शव पाया गया है जिसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की ||
दैनिक कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972