भाजपा सरकार में सरकारी जमीन को दबंगों से साठगांठ कर लेखपाल दबंगों को करवा रहें हैं अवैध कब्जा

जनपद कौशांबी: जिले के सिराथू तहसील क्षेत्र के कैमा गांव निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र छोटेलाल गौतम ने जिला अधिकारी कौशांबी को शिकायती पत्र देकर बताया कि ग्राम पंचायत कैमा गांव में खाता संख्या 00908 रक्बा 992 और 991 में खतौनी में खाद का गड्ढा दिख रहा है और खाता संख्या 914 में आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग के नाम दर्ज है। उक्त भूमि पर गांव का ही राम सजीवन जयसवाल पुत्र शुकुरू लाल जयसवाल ने लेखपालों से साठगांठ कर बाउंड्री बना कर उक्त जमीन पर खेती कर रहा है। जबकि ग्रामीणों ने बताया कि हल्का लेखपाल आरोपी का बहुत नजदीकी है, हल्का लेखपाल पहले रहे लेखपाल योगेश कुमार से मिलकर आरोपी से रूपए का लेन-देन कर अवैध रूप जमीन पर कब्जा करवा दिया। ग्रामीणों ने कई बार आरोपी के विरुद्ध अधिकारियों से शिकायत किया लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों की मांग है कि हल्का लेखपाल और पूर्व लेखपाल योगेश कुमार के विरुद्ध जांच कराकर कठोर कार्रवाई हो। यदि सही मायने में जांच हुई तो दोनों लेखपाल जेल जा सकते हैं। भुकतभोगी ने आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, एंटी करप्शन विभाग लखनऊ, जिला अधिकारी कौशांबी, उपजिलाधिकारी सिराथू, पुलिस अधीक्षक कौशांबी और थाना प्रभारी मोहब्बतपुर पैंसा कों अवगत कराया है।
अब आगे देखना है कि थाना से लेकर मुख्यमंत्री तक भुक्त भोगी ने आईजीआरएस के माध्यम से गुहार लगाई है, भुकतभोगी की सुनवाई होती है या मामले में साठगांठ कर लीपापोती होती हैं।
अब तो ऐसा लग रहा है कि रिश्वत के लोभी लेखपाल और कानूनगो को रिश्वत दे दो तो सिराथू का रेलवे स्टेशन पर भी अवैध कब्जा करवा सकते हैं।

 

सच की अहमियत गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U