जिले में महज घर के सामने भैंस के गोबर कर देने से नाराज दबंगो ने भैंस मालिक महिला को मार पीट कर लहूलुहान कर दिया,मारपीट में महिला के सर पर गंभीर चोट आई है,घटना की शिकायत पर पुलिस ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है,वही दबंग युवक नगर पालिका परिषद मंझनपुर के करीबी बताए जा रहे है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव एक अधेड़ महिला को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया । भैंस ने आरोपियों के घर के सामने गोबर कर दिया था, मारपीट में घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर के मुताबिक महिला के सिर हाथ व पीठ के हिस्से में गंभीर चोट है।
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में रमाशंकर मंजरी करते है और अपने पत्नी बच्चों के साथ रहते हैं, बुधवार की सुबह रमाशंकर काम पर जाने के लिए तैयार हुए, खाना खाकर वह घर से काम से निकल गए। उनकी पत्नी शिवकली (45) मवेशी (भैंस) को खेत लेकर जाने लगी। घर से बाहर निकलते ही भैंस ने आरोपी लोगो के घर के सामने गोबर कर दिया,जिससे नाराज दबंगो ने गाली गलौच करने लगे, गाली गलौज का विरोध करने दबंगों ने मारपीट कर महिला को लहूलुहान कर दिया।
महिला के बेटे आनंद ने बताया कि भैंस ने अपने ही घर के सामने गोबर किया,जिसकी कुछ छीटे पड़ोसी छेदी लाल के दरवाजे तक चली गई। जिसके चलते आरोपियों ने उन्हें घेर पर लाठी डंडे पत्थर से मां शिवकली, बहन कामिनी, भाई अरविंद कुमार को मारा ||
दैनिक कौशांबी संदेश ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972