जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर सात राम नगर के सभासद ने अपना इस्तीफा अध्यक्ष को भेजा है,सभासद के इस्तीफा दिए जाने की खबर जैसे ही अन्य सभासदों को मिली तो हड़कंप मच गया,सभी सभासद इस्तीफे की जानकारी लेने में जुटी है।नगर पालिका परिषद भरवारी में विकास कार्यों में अनदेखी के चलते सभासदों में नाराजगी और विरोध के स्वर मुखर होने लगे है,आरोप है कि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी उनके क्षेत्र में कराए जाने वाले विकास कार्यों की अनदेखी करते है,जिसके चलते सभासद नाराज है,वही वार्ड नंबर सात के सभासद वीरेंद्र गौतम ने नाराजगी जाहिर करते हुए अपना इस्तीफा अध्यक्ष को भेजा है।
वार्ड नंबर सात के सभासद द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद चर्चा है कि अन्य वार्डो के सभासदो ने आपस में एक आप्तकालीन बैठक बुलाई है और बैठक के बाद सभी सभासद अब अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी से मिलकर अपनी व्यथा कहेंगे,यादि उनकी बाते भी नही सुनी गई तो सभी सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा डीएम को सौंपेंगे।
इस संबंध में अध्यक्ष कविता पासी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमे व्हाट्स एप पर वार्ड नंबर सात के सभासद का इस्तीफा मिला है,क्या कारण है कि उन्होंने अपना इस्तीफा ऐसे भेजा है,उनकी कोई पर्सनल इंटेंशन हो सकती है,उनसे बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया||
कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972