4501190845453805725.jpg)
कौशांबी जिले के भरवारी पावर हाउस के अंतर्गत आने वाला नगर पालिका परिषद क्षेत्र दरवेशपुर में लगा 11,000 वोल्ट का हाई वोल्टेज बिजली का खंभा एक तरफ झुक गया है। यह खंभा किसी भी समय धराशाई होकर बड़ा हादसा कर सकता हैं। आस पास के ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहा हैं।
गांव के खेतों के बीच से होकर जाने वाली यह लाइन किसानों के लिए मौत का खतरा बनी हुई हैं। खेतों में काम करने वाले किसान दिन रात इसी खंभे के नीचे से गुजरते हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि अगर यह खंभा गिरा गया, तो बड़ा हादसा होना तय है।
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इस खंभा की सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई, लेकिन आज तक कोई करवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि बरसात के दिनों में खंभे के तारों से चिंगारियां निकलती है। जिससे हादसे की संभावना और बढ़ जाती हैं।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग केवल शिकायत दर्ज करने तक सीमित रहता हैं, जबकि मौके पर मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया गया हैं। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द करवाई नहीं हुई तो वो सामूहिक रूप से विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग से मांग की है कि झुके हुए खंभे को तत्काल बदलवाया जाए या उसे मजबूती से खड़ा किया जाएं, ताकि किसी की जान जाने से पहले दुर्घटना को रोका जा सके।
