
पुलिस एलर्ट मोड पर कार की तलाश जारी
गोपाल विद्यालय के पास कयी स्कूल व कोचिंग सेंटर होने के वावजूद सुरक्षा व्यवस्था में चूक
कौशाम्बी सन्देश बब्बन बागी
प्रयागराज। कोरांव नगर पंचायत कोरांव कस्बे में दिनदहाड़े कार सवार अपहरण कर्ताओं ने एक चार क्लास की छात्रा को कार की डिग्गी में भर कर भागने की कोशिश कर रहे थे किंतु बालिका ने कस्बे में जाम के कारण खड़ी कार की डिग्गी खोल कर कूद गई। और अपहरण से बच गई। घटना से पूरे कोरांव में हड़कंप मच गया।
बता दें कि सौम्या बिंद पुत्री राम मिलन बिंद पुत्री निवासी कस्बा कोरांव गांधी नगर विद्यालय से घर वापिस जा रही थी, तभी उसे उठा लिया। बालिका छात्रा की साहस की बड़ी सराहना हो रही है। थाना प्रभारी कोरांव से संपर्क किया फोन नहीं उठा। पर अन्य पत्रकारों को जानकारी उन्होंने दी कि घटना की पुष्टि नहीं हुई है किंतु सीसीटीवी कैमरे आदि से जानकारी जुटाई जा रही है।और पुलिस अपराधियों की तलाश में लगी हुई है।
फोटो,,छात्रा सौम्या बिंद

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972