
कौशांबी। कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नोढिया गांव में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। सूत्रों के अनुसार, एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते धारदार हथियार से अपनी पत्नी का गला काटकर हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। कोखराज पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश में जुट गई।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, इस घटना से गांव में भय और आक्रोश का माहौल है।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972