
मुख्यमंत्री के निर्देशों की उड़ रही धज्जियां, डीएम को ट्विटर पर दी गई जानकारी भी बेअसर-
जनपद कौशांबी में राजस्व विभाग की उदासीनता अब आम जनता के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी विवादों को लेकर आए दिन झगड़े, मारपीट और तनाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है, लेकिन संबंधित विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि राजस्व विभाग के अधिकारी शिकायतों के बावजूद न तो समय पर मौके पर पहुंचते हैं, और न ही समाधान की दिशा में कोई प्रभावी कार्यवाही करते हैं। कई बार शिकायतें तहसील से लेकर जिला स्तर तक पहुंचाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी रहती है।
कुछ पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने जिले के जिलाधिकारी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी जमीनी विवाद की शिकायतें भेजीं, लेकिन वहां से भी केवल आश्वासन मिला, कार्रवाई नहीं। इससे लोगों में शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास कम होता जा रहा है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं कि राजस्व विभाग जमीनी विवादों का शीघ्र निस्तारण करे, ताकि गांवों में शांति व्यवस्था बनी रहे। पर कौशांबी जिले में इन आदेशों की खुलेआम अनदेखी हो रही है।
जनता की मांगें:
जमीनी विवादों का समयबद्ध निस्तारण हो।
जिम्मेदार राजस्व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
शिकायतों पर त्वरित और पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
ट्विटर और जनसुनवाई पोर्टल पर दी गई शिकायतों की नियमित समीक्षा हो।
अगर जल्द ही व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो आमजन को धरना-प्रदर्शन जैसे कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है। जनता की आवाज को गंभीरता से लेना अब प्रशासन के लिए जरूरी हो गया है।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972