
कौशांबी, संदेश संवाददाता।
कोखराज थाना क्षेत्र अंतर्गत चाकवन चौराहा के बाजार में खुलेआम बिक रहे मीट को लेकर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।
मामले की जानकारी मिलते ही थाना कोखराज के हल्का दरोगा, सिपाही और कॉल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने बाजार में मीट बेच रहे दुकानदारों से पूछताछ की और बिक्री के वैध दस्तावेजों की जांच की।
प्राथमिक जांच में कई दुकानदार लाइसेंस और स्वच्छता मानकों का पालन करते नहीं पाए गए, जिसके आधार पर पुलिस ने संबंधित दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कुछ मीट दुकानों को अस्थाई रूप से बंद भी कराया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार क्षेत्र में खुले में मीट बेचे जाने से न सिर्फ स्वच्छता पर सवाल उठते हैं, बल्कि धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंच सकती है। लोगों ने प्रशासन से ऐसे मामलों में सख्त निगरानी रखने की मांग की है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर बिना अनुमति के मीट बेचने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही स्वच्छता और लाइसेंस की अनदेखी करने वालों पर नियमों के तहत सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972