4 साल बाद भी अधूरा है भरवारी का बस अड्डा

कौशांबी जिले की चायल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिका परिषद भरवारी के परसरा में बन रहा नवनिर्मित बस अड्डा अब तक पूरा नहीं हो सका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस परियोजना का आनलाइन शिलान्यास 16 जुलाई 2020 को किया गया था कुल लागत 581. 34 लाख रुपए निर्धारित की गई थी।
यह बस अड्डा महाकुंभ 2025 से पहले चालू होना था लेकिन निर्माण कार्य कई बार बाधित हुआ कार्यदायी संस्था द्वारा आप तक अव मुक्त धनराशि में से 5 करोड़ 9 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं फिर भी परियोजना का केवल 80% कार्य ही पूरा हो सका है। निर्धारित समय सीमा 31 दिसंबर 2024 थी परंतु कार्यदाई संस्था की लापरवाही वी धीमी कार्यशैली के कारण निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं हो पाया इससे स्थानीय व्यापारियों और यात्रा में भारी आक्रोश हैं।
परियोजना की प्रगति की जांच के लिए अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं हाल ही में जिलाधिकारी मधुसूदन हुगली और मुख्य विकास अधिकारी ने भी स्थल का निरीक्षण किया कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए संबंधित संस्था को चेतावनी दी गई थी बावजूद इसके निर्माण कार्य में अपेक्षित तेजी नहीं आ सकती है।
जिला अधिकारी मधुसूदन हुगली का कहना है कि निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है अब केवल अंतिम जांच और लोकपर्ण कार्य लगभग पूरा हो चुका है अब केवल अंतिम जांच और लोकपर्ण की प्रक्रिया बाकी है संभवत जुलाई माह के अंत तक परियोजना का हैंड ओवर हो जाएगा।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U