
नब्ज देखने से पहले दो से तीन सौ रुपए देनी पड़ती है फीस
जिलाधिकारी प्रयागराज एक नजर इधर भी
कौशाम्बी सन्देश बब्बन बागी
कोरांव तहसील जो जनपद से सुदुर व मध्य प्रदेश के बार्डर पर स्थित है। वर्तमान में इसकी संख्या 200 से पार की है,जो मरीजों के इलाज से पूर्व दो से तीन सौ रुपए फीस लेकर दवाओं की आजमाइश मरीजों पर करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि शूई व बोतल टांग कर लम्बा बिल वसूला करते हैं। पर यह कोई आम बात नहीं है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने नाम न जाहिर करने पर बताया कि इसकी पूरी सूची सी एम ओ आफिस में कार्यरत बाबू पंकज पांडेय की देख रेख में फल फूल रहा है। और जिम्मेदार मौन है इस सम्बन्ध में पंकज पांडेय से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन उठाना ही बन्द कर दिया।जिसका खामियाजा गरीब बेसहारा मरीजों को करना पढ़ रहा है। इस सम्बन्ध में सी एम ओ प्रयागराज अरूण कुमार त्रिपाठी से बात करने पर बताया गया कि टीम गठित कर शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972