मामा की हत्या के आरोप में भांजा, चचेरा भाई और दोस्त गिरफ्तार — चौबीस घंटे में पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा

कौशांबी। संदीपन घाट थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह सामने आए एक हत्याकांड का पुलिस ने मात्र चौबीस घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतक की पहचान 28 वर्षीय महेंद्र प्रजापति उर्फ छोटू, निवासी कुसुवा गांव, थाना पूरामुफ्ती के रूप में हुई है।
शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे सिकंदरपुर बजहा गांव के पास एक अर्धनिर्मित सीमेंटेड चाहरदीवारी के पास महेंद्र की सिरकुचली लाश बरामद हुई थी। शव के पास खड़ी पिकअप गाड़ी के नंबर के जरिए मृतक की पहचान की गई। जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि इस जघन्य हत्या को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि मृतक का सगा भांजा ही था, जिसने अपने चचेरे भाई और एक दोस्त की मदद से मामा को मौत के घाट उतार दिया।

*हत्या की वजह बनी अवैध प्रेम कहानी*

पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी आकाश ने खुलासा किया कि वह अपनी मामी की बहन से बेहद प्यार करता था, वहीं उसकी मामी से भी उसके संबंध पहले से थे। इस रिश्ते को लेकर परिवार में पहले भी दो बार विवाद और भगदड़ हो चुकी थी। आरोपी ने बताया कि मामा महेंद्र उसके और मामी की बहन के रिश्ते में बाधा बन रहे थे, जिससे नाराज होकर उसने मामा को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।पुलिस की जांच में सामने आया कि गुरुवार शाम को महेंद्र अपने भांजे आकाश के साथ प्रयागराज से निकला था। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों को शक हुआ। शुरुआत में आरोपी फोन पर बात करता रहा, लेकिन कुछ देर बाद फोन बंद हो गया। इससे परिजन आशंकित हो उठे।
मनौरी पुल के पास से पुलिस ने आकाश, रोहित (चचेरा भाई), और विजय भारतीय उर्फ छोटू (दोस्त) को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन और खून से सना हुआ कपड़ा बरामद किया।

*पुलिस को मिली बड़ी सफलता*

संदीपन घाट थाने की पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करके राहत की सांस ली है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तीनों अभियुक्तों के खिलाफ साक्ष्य मजबूत हैं और उन्हें कठोर सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधीक्षक ने हत्या की गुत्थी को सुलझाने वाली टीम की सराहना करते हुए जल्द चार्जशीट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U