
सिराथू के बीआरसी कड़ा में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने बतौर मुख्यातिथ शुभारम्भ कर सरकार की तमाम योजनाओं को विस्तार से बताया
कौशाम्बी संदेश
कौशाम्बी। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के बच्चों को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है इस कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार ने बच्चों के लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों का शुभारंभ किया है जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य,पोषण,और सुरक्षा से संबंधित योजनाएं शामिल है जिलाध्यक्ष ने बच्चों के साथ संवाद किया और उसकी समस्याओं को सुना उन्होंने बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ के महत्व के बारे में बताया इस मौके पर डायट प्राचार्य निधि शुक्ला, नायब तहसीलदार सिराथू अंकिता पाठक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, नीरज उमराव, प्रधान संघ अध्यक्ष कड़ा अनिल विश्वकर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी कड़ा ज्ञानवती, वरिष्ठ शिक्षक आनंद नारायण पाठक, एवं अन्य शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972