
ड्रोन कैमरों से भी यातायात निगरानी कर ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को दिए दिशा-निर्देश
कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
कौशाम्बी। महाकुम्भ-2025 स्नान पर्व के दृष्टिगत श्रद्धालुओ के सुगम व सुरक्षित आवागमन/सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज प्रेम गौतम ने शुक्रवार को जिला-कौशाम्बी पहुंचकर श्रद्धालुओं के सुगम व सुरक्षित आवागमन हेतु यातायात/सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने थाना कोखराज अंतर्गत सकाढा तिराहे पर बनाए गए यातायात डायवर्जन प्वाइंट एवं पुलिस सहायता केंद्र का जायजा लिया। साथ ही श्रद्धालुओं से वार्ता कर कुशल क्षेम भी पूछा गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस कप्तान बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं एडिशनल एसपी राजेश कुमार सिंह ने सकाढा तिराहा स्थित डायवर्जन प्वाइंट पर स्वयं उपस्थित रहकर सुगम एवं सुरक्षित आवागमन की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी। जिले में यातायात सुव्यवस्थित एवं सुचारु रूप से संचालित हो रहा है। इसी क्रम में आईजी प्रेम गौतम ने बरीपुर डाइवर्जन प्वाइंट एवं टोल प्लाजा पर यातायात व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यातायात/सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को निरंतर सजग रहने एवं श्रद्धालुओं के साथ विनम्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए सुव्यवस्थित एवं बाधा रहित आवागमन सुनिश्चित किए जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ड्रोन कैमरों से भी यातायात निगरानी कर ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972