सराय अकिल के संजीवनी हॉस्पिटल में निशुल्क शिविर का आयोजन: शिविर में लोगों की हुई नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच

सराय अकिल (कौशांबी )नगर पंचायत
सराय अकिल के करन चौराहा स्थित संजीवनी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की 67 वी पुण्यतिथि व मोतीलाल जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर फ्री हेल्थ चेकअप का आयोजन किया। हेल्थ कैंप में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हाइट, वेट, ऑक्सीजन लेवल की जांच के साथ-साथ डॉ मनीषा चौधरी के द्वारा परामर्श दिया गया। जिसमें 300 से ज्यादा लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। वहीं आवश्यक दवाइयां भी दी गई। संजीवनी हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ मनीषा चौधरी ने कहा कि लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की।
क्योंकि समय पर छोटी बीमारियों का भी इलाज नहीं होने पर बीमारी गंभीर हो जाती है। पैसे के अभाव में लोग समय पर छोटी बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते हैं। जिसके कारण आगे चलकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं आर्थिक रूप से काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए लोगों को पहले ही इलाज करा लेना चाहिए। इस तरह के कार्यक्रम से गरीब व वंचितों को थोड़ी सहुलियत मिलती है ।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U