कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला
योगी सरकार के सख्त आदेश के बावजूद कौशाम्बी की पुलिस महिलाओं की थाने पर सुनवाई नहीं कर रही है,पीड़ित महिला ने पुलिस थाने पर सुनवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाकर एसपी से मिलकर शिकायत की है,एसपी ने जांच कर करवाई का भरोसा दिया है।
मामला कड़ा धाम थाना क्षेत्र का है जहा की महिता गुड़िया देवी ने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि जमीन में हिस्सेदारी को लेकर उसके पति से उनके बड़े भाई से विवाद चल रहा है,महिला आरोप लगाया है कि विवाद के चलते एक दिसंबर को उसके जेठ आत्मप्रकाश पंडा जोकि माता शीतला धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष है ने अपने बेटे अंश ,पत्नी सरला और हिस्ट्रीशीटर सहयोगी अनिल प्रकाश उर्फ गोपाल पंडा के साथ मिलकर उस पर हमला किया और जमकर मारपीट की है,मारपीट में उसके पेट में अंदरूनी चोट आई है।
महिला ने आरोप लगाया है कि इसकी शिकायत जब वह पुलिस थाने में करने गई तो हिस्ट्रीशीटर से मिलीभगत के चलते पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की और डांट कर भगा दिया।महिला ने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से मिलकर आरोपियों पर कार्रवाई करने और न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।