नवरात्र के सातवें दिन मां काली तांडव का हुआ मंचन

नवरात्र के सातवें दिन मां काली तांडव का हुआ मंचन

कौशाम्बी सन्देश राहुल यादव

कौशांबी करारी मुकीमपुर स्थित महेंद्र रोड नवयुवक रोशनी कमेटी द्वारा, दुर्गा महोत्सव मनाया जा रहा है। मंगलवार की रात में हमेंद्र गांव के पंडित लल्लन ने मां दुर्गा की आरती कराई उसके बाद मिथलेश ने मां काली तांडव का मंचन किया, जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए।

इसके बाद मां काली की जीवंत झांकी दिखाई गई। मां काली के स्वरूप में सजे मिथलेश ने तांडव किया। इसके बाद राक्षस वध की लीला का मंचन हुआ, जिसे देख कर लोग रोमांचित हो गए। इस दौरान पूरा पंडाल मां काली के जयकारों से गुंजायमान हो गया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान राम लाल, हंसराज, गंगा प्रसाद, शिवम अग्रहरी ,सत्यनारायण ,मुकेश अग्रहरि, मनोज कुमार, लवकुश राजपूत, कृष्ण पटवा, अनिल पाल, गोरन राजपूत आदि दर्जनों गांव के लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U