रामलीला राम बारात में रामभक्तों का उल्लास, जगह-जगह हुआ दिव्य स्वागत; सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतज़ाम
कौशांबी संदेश पारस अग्रहरि पत्रकार
सराय अकील के ऐतिहासिक रामलीला मैदान से मंगलवार को निकली भव्य राम बारात ने पूरे क्षेत्र में धर्ममय वातावरण उत्पन्न कर दिया।
रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित इस शोभायात्रा में सैकड़ों रामभक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। डीजे की भक्तिमय धुनों और भव्य रथ पर सवार भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और सीता के जीवंत रूप ने श्रद्धालुओं के हृदयों को रोमांचित कर दिया। यह शोभायात्रा रामलीला मैदान से हनुमान मंदिर, बस स्टॉप, भगौतीगंज, पटेल चौराहा होते हुए फ़क़ीराबाद तक पहुँची, जहाँ कस्बेवासियों ने श्रद्धा भाव से जगह-जगह जलपान और स्वागत की व्यवस्था की।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष गोपाल जी केसरवानी के कुशल नेतृत्व में इस दिव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ। फ़क़ीराबाद चौराहे पर दिलीप केसरवानी उर्फ़ रंगा केसरवानी द्वारा भगवान श्रीराम की भव्य पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर भक्तों को विशेष प्रसाद और जलपान कराया गया, जिससे यात्रा की दिव्यता और बढ़ गई।
इस पूरे धार्मिक आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था अत्यधिक सख्त और अनुशासित रही। सराय अकील के इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, इंस्पेक्टर राम प्रवेश सिंह, कस्बा इंचार्ज भानु प्रताप सिंह, एसआई बलराम सिंह, सुरेश दूबे, सुशील कुमार शुक्ला और यशवंती कुमारी अपने पुलिस बल के साथ चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे। पुलिस बल ने शोभायात्रा के मार्ग पर विशेष निगरानी रखी, जिससे श्रद्धालुओं को बिना किसी व्यवधान के भगवान श्रीराम की झांकी का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह शोभायात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बनी, बल्कि समाज को एकता और सहयोग का संदेश भी दिया। रामायण की महिमा से ओतप्रोत इस यात्रा ने श्रद्धालुओं के हृदयों में भक्ति की ज्वाला प्रज्वलित कर दी और पूरे कस्बे में धर्म और संस्कृति की छाप छोड़ गई।