अखिल भारतीय किसान कांग्रेस ने धूमधाम से मनाई गांधी शास्त्री की जयंती*

*अखिल भारतीय किसान कांग्रेस ने धूमधाम से मनाई गांधी शास्त्री की जयंती*

कौशांबी संदेश राकेश पटेल

*कोखराज कौशाम्बी* अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के निर्देश पर 2 अक्टूबर को कशिया स्थित गेस्ट हाउस में गांधी और शास्त्री की जयंती पर दोनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर जयंती धूमधाम से मनाई गयी वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को बापू की उपाधि दी गई और पूर्व प्रधानमंत्री

स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम गांधी ग्राम स्वराज चौपाल मे जिला किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजीत कुशवाहा की अध्यक्षता कार्यक्रम में रखा गया आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर शमीम आलम मुख्य अतिथि डॉ आर सी पांडेय राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर व प्रभारी ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर विस्तार से चर्चा की
उन्होंने कहा कि देश के किसानों के प्रति पूर्व प्रधानमंत्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था पूर्व प्रधानमंत्री के कार्यकाल के समय देश ने काफी विकास व तरक्की की थी उन्होंने उस वक्त किसानों पर सबसे अधिक बजट बनाया था व दूसरा बजट जवानों का था इसलिए उन्होंने नारा भी जय जवान जय किसान का दिया था राष्ट्र पिता महात्मा गॉंधी ने भी समय समय पर अपने को समय के अनुसार परिवर्तन किया उस वक्त गुजरात काफी धनाड्य था वहाँ का परिधान काफी ट्रेडिशनल था गांधीजी भी काफी शौकीन थे बचपन में उन्होंने लंदन से पढाई कर बैरिस्टर की डिग्री हासिल की लेकिन समय के दक्षिण अफ्रीका के एक व्यापारी के ट्रेन में चढते वक्त घटित अग्रेजो द्वारा गांधीजी को धक्का देकर उतार देने से उनको काफी दु:ख पहुँचा जिस घटना ने बडा़ परिवर्तन हुआ उस समय अग्रेज टाई कोट पहनते थे अग्रेजी का काफी चलन था अंग्रेज देशी परिधान से काफी चिढ़ते थे गांधीजी ने देशी परिधान पहन कर अंग्रेजों को जवाब दिया इस मौके पर जिला अध्यक्ष मानवाधिकार प्रकोष्ठ विष्णु ,शिव कुमार उर्फ बुदूल पूर्व जिलाध्यक्ष ,सोनी,अनिल सरोज,एकरार, दिनेश कुमार गौतम, पुरुषोत्तम जायसवाल, महेन्द्र कुमार, अमित कुशवाहा, राकेश जायसवाल, प्रमोद कुमार पाल, अरविंद सिंह, शैलेन्द्र कुमार, राकेश पटेल, मुजफ्फर ,एकरार अहमद, सूरज पाल, विजय कुमार, विनय सरोज, रंजीत कुमार, नकुल यादव, अंगनु सरोज, लवलेश कुमार, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U