प्राइवेट अस्पताल में महिला की मौत के बाद हंगामा
कौशांबी/जनपद मुख्यालय मंझनपुर कोतवाली अंतर्गत जिला अस्पताल के सामने संचालित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को एक महिला की फिर मौत हो गई है महिला की मौत के बाद उसके परिवार के तमाम लोगों ने जमकर हंगामा काटा है
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई है तमाम लोगों की मौके पर भीड़ लग गई है परिवार के लोगों का आरोप है कि कथित चिकित्सकों की लापरवाही से महिला मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई है बताया जाता है कि यह प्राइवेट अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के एक सरकारी कर्मचारी का है और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की मेहरबानी पर नियम विरुद्ध तरीके से बीते कई वर्षों से संचालित हो रहा है जहां योग्य चिकित्सकों का अभाव है जिससे मरीज की बेवजह मौत होती है मामले में यदि थाना पुलिस से लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपने स्तर से बिंदुवार जांच कराई तो अस्पताल संचालक की मुसीबत बढ़ जाना तय है