प्रधान के बेटे पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया लेकिन चौथे स्तंभ का हनन करने वाले को पुलिस ने अभी तक क्यों नहीं किया गिरफ्तार
(कौशाम्बी)
जनपद कौशांबी के थाना कोखराज क्षेत्र के प्रधान पंचम लाल चौधरी के बेटा आदेश दिवाकर इंटरलॉकिंग रोड कार्य निर्माण में घटिया कार्य हो रहे निर्माण कार्य के पत्रकार द्वारा खबर कवरेज करने गए तो प्रधान का बेटा पत्रकारों को बुरी बुरी गाली व पत्रकार की गाड़ी में तोड़फोड़ मोबाइल छीनने आदि ऐसी कई घटनाओं का अंजाम दिया है, लेकिन कोखराज की पुलिस अभी भी आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकामयाब नजर आ रही है।
पत्रकारों के साथ हरकत करने वाले आरोपी को अगर पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है तो होगा आपातकालीन धरना प्रदर्शन।
पत्रकारों के साथ दिन का दिन घटनाएं बढ़ती जा रही है लेकिन कौशांबी की प्रशासन किसी प्रकार की कोई सुरक्षा की मुहैया नहीं कर सकी।
सच दिखाना पत्रकारों को पड़ रहा है महंगा।
कशिया पश्चिम का प्रधान पंचम लाल चौधरी के बेटे पत्रकार अजीत कुशवाहा, विष्णु सोनी इंटरलॉकिंग रोड निर्माण कार्य में मानक के अनुरूप काम नहीं किया जा रहा था तभी जानकारी मिली तो पत्रकार खबर कवरेज करने गए तो प्रधान का बेटा पत्रकारों पर गाली गलौज करने लगा।
उत्तर प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेश का थाना कोखराज की पुलिस नहीं करती है पालन।