कड़ाधाम के देवीगंज कस्बे में
गाजे-बाजे के साथ गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन
कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला
कौशाम्बी। शनिवार को पूरे श्रद्धा भाव के साथ विसर्जन कर दिया। गणेश भक्तों ने आठ दिवसीय पूजा आराधना के बाद भगवान लम्बोदर को नाचते – गाते विदा किया
।विसर्जन से पूर्व भक्तों ने भगवान गजानन की पूरे विधिविधान के साथ पूजन आरती कर अपने परिवार की कुशलता के लिए मंगल कामना की।गणेश भक्तों ने भगवान गजानन की प्रतिमाओं को वाहन में विराजमान कर सम्पूर्ण नगर में शोभा यात्रा निकाली।इस दौरान गणपति बप्पा मोरया- मंगल मूर्ति मोरया के जयकारों से पूरा कस्बा गुंजायमान रहा।विसर्जन कार्यक्रम में पुरुषों के साथ- साथ महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।इस अवसर होरीलाल अग्रहरि, नीरज साहू, रमाशंकर साहू, मुन्नीलाल अग्रहरि, सुरेंद्र अग्रहरि, विहान मोदनवाल, संतोष साहू सहित तमाम गणेश भक्त उपस्थित रहे।