घूरी गाँव में उपचार की लौ प्रज्वलित, स्वच्छता से पुनः जीवंत हुआ ग्राम*

*घूरी गाँव में उपचार की लौ प्रज्वलित, स्वच्छता से पुनः जीवंत हुआ ग्राम*

*पारस अग्रहरि कौशांबी संदेश*

कौशांबी नेवादा ब्लॉक का घूरी गाँव इन दिनों चिकित्सा सेवाओं और स्वच्छता प्रयासों के केंद्र में है। नेवादा पीएचसी के प्रभारी मुक्तेश द्विवेदी और उनकी टीम ने लगातार तीन दिनों तक गाँव में मेडिकल कैम्प लगाकर मरीजों का इलाज किया,

जिससे अब सभी मरीजों की स्थिति सामान्य हो गई है। सराय अक़िल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डिस्चार्ज हुए मरीजों की घर पर देखभाल भी की जा रही है।
डॉक्टर मुक्तेश द्विवेदी ने पानी की गुणवत्ता बेहतर बनाने के उद्देश्य से गाँव में पानी शुद्ध करने वाली टेबलेट का वितरण कराया। ग्रामीणों को प्रति 20 लीटर पानी पर एक टेबलेट का उपयोग करने की सलाह दी गई है, ताकि जलजनित बीमारियों से बचा जा सके।
बीडीओ प्रदीप मौर्य के निर्देश पर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में पिछले तीन दिनों से सफाई कर्मियों और जेसीबी की मदद से गाँव में नालियों और सड़कों की सफाई की जा रही है। ग्रामीणों ने सफाई अभियान की सराहना करते हुए इसे गाँव के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक कदम बताया।
गाँव के कुछ लोगों, जैसे सोहन, शिव चंद्र, अशोक, मान सिंह, और अमरजीत ने चिंता जताई कि गाँव के निकट बने मुर्गी फार्म से आने वाली दुर्गंध बरसात के दिनों में बीमारियों का खतरा बढ़ा देती है। ग्रामीणों ने इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि गाँव में स्वच्छता और स्वास्थ्य का माहौल बना रहे।
आरजी अल्ट्रेकेयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. आसिफ़ अंसारी द्वारा घूरी गाँव में 8-9 बीमार मरीजों को निशुल्क उपचार प्रदान किया गया। उनके इस सराहनीय प्रयास ने गाँव के लोगों को राहत दी है, और आरजी अल्ट्रेकेयर हॉस्पिटल ने ग्रामीणों के बीच अपनी विश्वसनीयता को और बढ़ाया है।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U