सूर्या फाउंडेशन आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत ग्राम कशिया में किया गया सामूहिक वृक्षारोपण

कौशांबी संदेश पत्रकार अमित कुशवाहा*

आज दिनांक 24/08/2024 को सूर्या फाउंडेशन आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत ग्राम कशिया में किया गया सामूहिक वृक्षारोपण।

जिसमें जोन प्रमुख आदरणीय श्री पुरुषोत्तम जी ने वृक्षों की उपयोगिता के बारे में बताया और एक वृक्ष सुपुत्र सामान का नारा दे करके सबको वृक्ष लगाने की प्रेरणा दी एवं क्षेत्र प्रमुख जी आदरणीय श्री देवनारायण जी प्राथमिक विद्यालय कशिया के प्रधानाचार्य श्री सचिन ओझा जी एवं फाउंडेशन के जेएफसी विजय जी एवं कशिया ग्राम के शिक्षक राहुल देव पांडे एवं अमित जी तथा धाता के सभी शिक्षक मौजूद रहे सूर्या फाउंडेशन की पूरी टीम उपस्थित रही और गांव के सेवाभावी श्री राम बहादुर जी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे और यह कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U