मामूली बात को लेकर दबंगों ने शुक्रवार के दिन शाम के समय किया मारपीट दबंगों ने अवैध असलहा से किया फायरिंग एक बच्चे और एक व्यक्ति पर लगी गोली

कौशाम्बी संदेश

कौशांबी। सरकार एक तरफ कह रही है कि मैंने गुंडो पर लगाम लगा दिया है लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है सरकार को ऐसा लग रहा है कि अतीक अहमद जैसे गुंडे इस पृथ्वी से चले गए हैं तो जनपद कौशांबी गुंडो से खाली है

जनपद कौशांबी गुंडो से खाली नहीं है कोखराज थाना क्षेत्र में निधियावा गांव में बृज बिहारी पांडेय, अभय पांडे नित्यानंद पांडे ,अजय पांडे चारों लोगों का अतीक अहमद से कम गुंडे नहीं है बताया जा रहा है कि इन चारों लोगों का क्षेत्र में गुंडे इतना व्याप्त है कि घर से बाहर बेटियों को निकलना दुर्लभ है डर के कारण घर में कैद रहती हैं जब कभी भी घर से बाहर निकलते हैं

तभी दबंगों के लड़के गांजा भांग में मस्त होकर के बहन बेटियों के साथ छेड़खानी और हरकतें करते रहते हैं शुक्रवार के दिन शाम दबंगों ने शिव मोहन शाम के समय कल्याणपुर बाजार से घर वापस लौट रहा था तभी दबंगों ने कुछ बातों को लेकर कहा सुनी करने लगे और दबंगों ने घेर कर शिव मोहन को लाठी डंडों से वार कर दिया जिससे शिव मोहन गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज एसआरएन अस्पताल में चल रहा है जो खतरे से बाहर बताया जा रहा है सुबह जब शिव मोहन की पत्नी दबंग के घर उलाहना देने गई तो दबंगों ने गाली गलौज करते हुए अवैध असलहा और असलाहों से फायरिंग करना शुरू कर दिया जिससे दो लोग घायल हो गए एक व्यक्ति के गोली पेट के नीचे लगी है जिसका इलाज चल रहा है वही एक बालक के कुछ छर्रे लगे हैं जो खतरे से बाहर है सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर किसी तरह से मामले को शांत कराया तब तक दबंग मौके से भाग गए पुलिस के चले आने के बाद हताहत एससी समाज के लोग लगभग 60 से 70 लोग थाने पहुंच गए और लिखित तहरीर थाना प्रभारी को दी थाना प्रभारी ने आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया लेकिन अभी किसी आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम है यदि पुलिस चाहती तो शुक्रवार के दिन शाम के समय जो घटना घटी है उस मामले को संज्ञान में ले लेती तो शायद आज गोली बारूद ना चला होता लेकिन पुलिस तो इसी समय का इंतजार करती है कि कब कहा गोली बारूद चल जाए और हमें किसी पक्ष से रिश्वत मिल जाए पुलिस के पास मात्र केवल इतना ही एक काम रह गया है निर्णय तो अब दूर रह गया है केवल मार काट कौशांबी में चल रहा है यह पूरा मामला पुलिस विभाग के कारण हो रहा है हालांकि पीड़ितों के तहरीर पर कोखराज पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया लेकिन किसी तरह से थाना से ग्रामीण हटने को नाम नहीं ले रहे थे समझा बूझकर ग्रामीणों को गांव भेजा गया है जहां पुलिस प्रशासन गांवों में मौजूद है दबंगो का इतना डर है कि दोबारा कहीं फिर से वार न कर दे।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U