कौशाम्बी संदेश ( पारस अग्रहरि )
सराय अकील के जुगराजपुर की रहने वाली कविता पाण्डे की शिकायत पर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना और मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में कविता ने अपने ससुरालवालों पर जानलेवा हमले और दहेज की मांग का गंभीर आरोप लगाया था।
कविता पाण्डे का कहना है कि उनकी शादी को पाँच वर्ष हो चुके हैं, लेकिन ससुराल में बिताए तीन महीने उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थे। कविता ने बताया कि उनके ससुर खुन्नू, सास, जेठ सतीस, जेठानी चित्रा रेखा और पति मनीष पाण्डे ने मिलकर उन्हें बुरी तरह पीटा, बाल खींचे और मिट्टी का तेल डालकर जलाने की कोशिश की। कविता का आरोप है कि उनकी जेठानी ने कहा था, “यह जीवित बचने न पाए।”
कविता ने अपनी शिकायत में बताया कि ससुरालवाले उनसे एक गाड़ी और 4 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। जब उन्होंने इस मांग को पूरा करने से इंकार कर दिया, तो उनके सारे जेवर छीन लिए गए, जिसमें 3 मंगलसूत्र, 1 अंगूठी और कान के झुमके शामिल थे। इसके बाद उन्हें घर से निकाल दिया गया।
कविता का यह भी आरोप है कि उनके देवर और भाभी के बीच अनैतिक संबंध थे, जिसकी वजह से उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जाता था। घर से निकाले जाने के बाद, कविता ने अपने दो छोटे बच्चों (ढाई साल की लड़की और चार साल का लड़का) के साथ किराए के मकान में गुजारा किया। लेकिन अब उनके पास किराया देने के पैसे नहीं हैं और बच्चों के खाने की भी व्यवस्था नहीं हो पा रही है। उनके पति भी उन्हें छोड़कर चले गए हैं।
कविता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।