रिपोर्ट मोहन लाल गौतम संवाददाता कौशाम्बी
कौशाम्बी
सिराथू क्षेत्र के झंडापुर गाँव मे बुधवार को मोहर्रम के मौके पर पुलिस प्रशासन के कडे सुरक्षा का इंतजाम के बीच मोहर्रम मनाया गया।मोहम्मद साहब के नवासे (नाती)(हजरत इमाम हुसैन )व उनके 72 साथियों की शहादत को याद करते हुए 10 दिन तक मजलिसो का प्रोग्राम जारी रहा।।ताजिया दारों ने हजरत इमाम हुसैन की याद में मजलिस मनाई गई।जिसमें उनकी जीवनी पर वर्णन किया गया। और उनके मार्ग दर्शन पर चलने की बात कि गई। और सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए । ताजिया दारों ने तिरंगा झंडा लगा कर ताजिया जुलूस की सुरुवात किया। मुहर्रम महीने के 10 वें दिन को आशुरा कहा जाता है जो कि गम और दुख का महीना माना जाता है।
सभी ने देश प्रदेश में अमन चैन के लिए दुआ की ।दुआ के बाद सलाते-सलाम पढा गया।और लोगों में लगर वितरण किया गया।और भी कई जगह मोहर्रम का जुलूस निकाला गया।
शहजादपुर, गुलामीपुर , नंदमई ,मनमऊ में शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम संपन्न हुआ है।.