बाजार में मोबाइल चोरो का गिरोह है सक्रिय नगर पालिका परिषद में लाखो का लगा हुआ है सीसीटीवी कैमरा जो की शो पीस बनकर रह गया है

नगर पालिका परिषद में लाखो का लगा हुआ है सीसीटीवी कैमरा जो की शो पीस बनकर रह गया है कौशाम्बी संदेश/ रिपोर्टर आर्यन शुक्ला
भरवारी कौशाम्बी थाना कोखराज अन्तर्गत नगर पालिका परिषद भरवारी में नए चौकी इंचार्ज के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा मोबाइल चोरों के सक्रिय गिरोह को रोक पाना कठिन है आपको बता दे कि कस्बा भरवारी जनपद कौशाम्बी का प्रमुख बाजार है जहां पर साप्ताहिक बाजार बुधवार एवम शनिवार को बाजार लगा करती है l जहा पर प्रत्येक बाजार के दिन मोबाइल चोरों का बड़ा गैंग सक्रिय है ! यहां पर प्रत्येक बाजार के दिन चार छह मोबाइल को चोरों द्वारा पार कर देना किसी जादूगर से कम नहीं होता ऐसा ही मामला बुधवार को बाजार के दिन सुनील कुमार केसरवानी उर्फ गुड्डन भाई मेहता रोड सब्जी लेने बाजार गए हुए थे देखते ही देखते उनके जेब से इस तरह मोबाइल चोरों ने पार कर दिया कि वे देखते ही रह गए l। सबसे बड़ी बात तो यह है की कल ही 26 हज़ार का एंड्रायड मोबाइल उन्होंने खरीदा था और दो घंटे बाद ही चोरी हो गया l
सबसे बडी एवम दुर्भाग्य पूर्ण बात यह है कि नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी ने कितने लाखो रुपए का टेंडर पूरे नगर पालिका बाजार में लगवा कर लोगो को चोरी एवम किसी भी घटना दुर्घटना को सीसीटीवी कैमरा में कैद होने की सुरक्षा प्रदान करने की कोशिश की थी परन्तु कल जब मोबाइल चोरों द्वारा जादू गर की तरह से चोरी होने पर बस स्टॉप पर लगा सीसीटीवी कैमरा देखने का प्रयास किए गया तब ज्ञात हुआ कि यह सभी कैमरा में तार टूटी हुई है lऐसे में नगर पालिका में लगे सभी सीसीटीवी कैमरा शो पीस बनकर रह गया है l अब सवाल उठता है कि लाखो रुपए का लगाया गया सीसीटीवी कैमरा पब्लिक की आंखों में धूल झोंक कर गुमराह करने का कार्य किया गया हैl
क्या नगर पालिका अध्यक्ष जिन्होंने घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लाखो रुपए खर्च करने के बाद भी शो पीस बने हुए है क्या कर्मचारियों पर कार्य वाही होगी l। वही कल ही नए चौकी इंचार्ज का भरवारी का चार्ज लेना किसी चुनौती से कम नही होगा भरवारी में मोबाइल चोरों के गैंग को रोक पाना कठिन लगता है

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U