पीड़ित महिलाओ ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला
कौशाम्बी। सिराथू तहसील क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली आधा दर्जन के करीब महिलाओ ने एसडीएम सिराथू को शिकायती पत्र देकर गांव के कुछ दबंगो पर आरोप लगाते हुए बताया की दबंग घूर गढ्ढा की जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहा है , पीड़ित महिलाओ ने मामले में कार्यवाही की मांग की है ।
सिराथू तहसील क्षेत्र के शहजादपुर गांव की सुकरी देवी पत्नी राधेश्याम , सुशीला देवी पत्नी स्व दुखी , नत्थी पत्नी लालता , अनिता देवी पत्नी शिव भजन , कुसुम पत्नी फूलचंद्र , कलावती पत्नी सोहनलाल , गुजराती पत्नी रोशनलाल , कलावती पत्नी पितम्बर आदि महिलाओ ने बुधवार को एसडीएम सिराथू को शिकायती पत्र देकर बताया की गांव में बंजर की जमीन पर पिछले कई दशकों से घूर फेकते चले आ रहे है । महिलाओ का आरोप है की गांव के तीन दबंग बंजर की जमीन पर अवैध कब्जा करने की नियत से जबरन घूर को बराबर करा रहा है और विरोध करने पर झगड़े पर अमादा है । महिलाओ ने मामले में कार्यवाही की मांग की है ।