चोरी की बाइक के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
कौशाम्बी। थाना कोखराज पुलिस ने शुक्रवार को चोरी की बाइक के साथ एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय भेजा है। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में कोखराज पुलिस ने सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार थाना कोखराज के चौकी सिन्धिया इंचार्ज नीरज उपाध्याय मय टीम के साथ क्षेत्र में वाहन चेकिंग व गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना से सम्बन्धित प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त राकेश हेला पुत्र स्व0 फूलचन्द्र निवासी कस्बा भरवारी को कस्बा भरवारी डल्लू केसरवानी के मकान से मुक़दमा से सम्बन्धित चोरी की मोटरसाइकिल बुलेट वाहन के साथ गिरफ्तार किया। विधिक कार्यवाही के पश्चात पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय भेजा।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U