अवैध खनन/ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध नियमित रूप से प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
कौशाम्बी। जिलाधिकारी राजेश कुमार राय एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा गुरुवार को उदयन सभागार में अवैध खनन/परिवहन एवं ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध प्रभावी नियन्त्रण स्थापित करने के सम्बन्ध में गठित जिला स्तरीय खनन टॉस्कफोर्स की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों, खनन अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को संयुक्त रूप से अवैध खनन/ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध नियमित रूप से प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को खनन पट्टा क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दियें। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा, सभी उप जिलाधिकारीगण एवं क्षेत्राधिकारीगण सहित सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहें।