पुलिस व एसओजी की टीम ने थाना सैनी व मंझनपुर अंतर्गत हुई लूट का किया खुलासा, 3 अभियुक्त गिरफ्तार

3लाख 69 हज़ार रुपये नगद, 3 अवैध तमंचा व घटना में प्रयुक्त 1 चार पहिया वाहन बरामद
कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
कौशाम्बी। थाना सैनी/मंझनपुर व एसओजी की संयुक्त टीम को बड़ी सफ़लता मिली है। पुलिस टीम ने थाना सैनी अन्तर्गत स्टाम्प विक्रेता व थाना मंझनपुर अन्तर्गत एक महिला के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा किया। पुलिस ने घटना में शामिल 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट का 3 लाख 69 हज़ार रुपये व 3 तमंचा, 5 जिंदा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त 1 चार पहिया वाहन बरामद किया है। वही घटना में शामिल अन्य 2 अभियुक्त फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा तलाशी की जा रही है। घटना का अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली टीम को उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा 25 हजार रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इस मामले में बुधवार को पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 10 जून.2024 को थाना सैनी अन्तर्गत ग्राम नगियामई के पास स्टाम्प विक्रेता केशव प्रसाद मालवीय निवासी रमसहायपुर के साथ अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना सैनी पर लूट का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। घटना की गम्भीरता को देखते हुये 05 टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में 11 जून मंगलवार की रात्रि में मधवामई के पास वाहन चेकिंग के दौरान 01 वाहन मारूती थी जो पुलिस को देखकर कुछ दूर पहले रुक गयी तथा चालक द्वारा गाडी की लाइट बन्द कर धीरे-धीरे पीछे किया जाने लगा। संदेह होने पर पुलिस बल द्वारा टार्च की रोशनी लगाकर गाड़ी को रोका गया तथा उसमें बैठे 03 लोगों को बाहर निकालकर पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा अपना नाम क्रमशः 1. मो0 समीर पुत्र समसाद नि0 समदा 2. गौरव त्रिपाठी पुत्र कृष्णा नन्द त्रिपाठी नि0 वार्ड नं0 02 परसरा चौराहा भरवारी  3. बादल कुशवाहा पुत्र अजमेर सिंह उर्फ कल्लू नि0 कृष्णा नगर कस्बा व थाना करारी, बताया गया। जामा तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 1, लाख 95 हजार रुपये नगद, 02  तमंचा व 04 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। उपरोक्त व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बरामद रूपयों व अवैध असलहों के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि 10 जून को नगियामई के पास स्टाम्प विक्रेता के साथ एवं 30 मई. को थाना मंझनपुर अन्तर्गत ग्राम कैनी मोड़ के पास महिला के साथ लूट की घटना हम लोगों द्वारा ही कारित की गयी थी। लूट से सम्बन्धित शेष रूपयों के बारे में पूछने पर अभियुक्त समीर द्वारा बताया गया की ग्राम भड़ेहरी के पास जंगल में छुपाकर रखा है। लूट से सम्बन्धित शेष रूपयों की बरामदगी के लिये पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त समीर को पुलिस अभिरक्षा में ही साथ में लेकर बताये अनुसार ग्राम भडेहरी पहुंचे। अभियुक्त बबूल के जंगल के बीच आगे-आगे चलकर गड्‌ढे में छुपाये हुये बैग को झुककर उठाते हुये बैग में पहले से रखे लोडेड तमंचा निकालकर पुलिस टीम पर फायर करते हुये रूपयों से भरा बैग लेकर भागने लगा। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मसमर्पण हेतु कहा गया परंतु अभियुक्त भागते हुये पुनः फायर करने की कोशिश की गयी। इसपर पुलिस टीम द्वारा सिखलाये गये तरीके से अपना बचाव करते हुये अदम्य साहस के साथ आत्मरक्षार्थ फायर किया गया जिससे अभियुक्त समीर घायल होकर जमीन पर गिर गया। नजदीक जाकर देखा गया तो उसके दाहिने पैर से खून निकल रहा था। जिसे हिरासत में लेकर उपचार हेतु जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कराया गया तथा उसके पास से 01 तमंचा  01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस एवं बैग से 1 लाख 74 हजार रुपये बरामद किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U