डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने ओवरलोड बालू के वाहनों पर की कार्यवाई,कई वाहन किए सीज

कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला जिला कार्यालय संवाददाता
कौशाम्बी डीएम राजेश कुमार रॉय के निर्देश पर अवैध खनन /परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाते हुये एसडीएम मंझनपुर द्वारा 10 जून 2024 की रात 9.30 बजे से लेकर दिनांक 11 जून 2024 के भोर 03 बजे तक टेंवा होते हुये राम नगर महेवा घाट तक भ्रमण के दौरान 02 ओवरलोड गाडिया टेंवा के पास, 18 कोल्ड स्टोरेज के पास व 09 रामनगर खनन क्षेत्र के बाहर कुल 29 गाड़ियों अवैध परिवहन / ओवर लोडिंग में पकड़ी गयी।
मौके पर जिला खनन अधिकारी एवं सहायक परिवहन अधिकारी को बुलाकर उपरोक्त सभी ओवरलोड 29 गाड़ियों जिसमें से 08 ट्रैक्टर व 21 डम्फर को सीज कराया गया। सीज की गयी गाड़ियों पर परिवहन व खनन के नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर नियमानुसार लगभग 23 लाख का अर्थदण्ड आरोपित किया गया। एसडीएम ने बट्टा कि अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी रोकथाम हेतु इस प्रकार के आकस्मिक अभियान आगे भी चलाये जायेंगे।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U